उपायुक्त शेखर जमुआर ने समाहरणालय में बुलाई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, महत्वपूर्ण विषयों पर की गई चर्चा।

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा :- समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में गढ़वा जिला में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास योजनाओं एवं विभिन्न विषयों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा किया। बैठक में मुख्य रूप से “मेरी माटी मेरा देश” अभियान, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत योजनाएं, पंचायती राज, मनरेगा, आधार सीडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, कूप निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कृषि विभाग के तहत संचालित किसान क्रेडिट कार्ड योजना, लैंड ट्रांसफर, विशेष संछिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत डोर टू डोर सर्वे समेत अन्य विषयों एवं विभागों पर एक-एक कर प्राप्त प्रतिवेदन एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्धारित सभी कार्यक्रम का पंचायतों में क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आमजनों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक “मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जाएगा। इसी कड़ी में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को मुहिम का रूप देने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी संग विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए गए। पंचायतों एवं ग्रामों से कलश में मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिले को भिजवाने को कहा गया एवं मिट्टी एकत्र करते हुए सेल्फी भी लेने एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात कही गई। उक्त एकत्र मिट्टी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गढ़वा जिला से “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने का अपील किया गया। उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं सभी संबंधित पदाधिकारी की सहभागिता काफी अहम है।इस दौरान “मेरी माटी मेरा देश” के अलावे शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण, 5 शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन एवं झंडोत्तोलन तथा राष्ट्रगान कार्यक्रम किया जाएगा। पंचायतों में स्थित अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी वृक्षारोपण कर अमृत वाटिका बनाने की भी बात कही गई। यदि किसी पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण नहीं किया गया है तो जल स्रोत वाले स्थान पर अमृत वाटिका का विस्थापन करने को कहा गया। अमृत वाटिका में वीर शहीदों की याद में एक शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण करने को कहा गया। साथ हीं 13, 14 एवं 15 अगस्त को हर घर, सरकारी-गैर सरकारी सभी कार्यालयों एवं संस्थान में तिरंगा फहराने एवं राष्ट्रगान का अपील किया गया। उपायुक्त ने कहा कि देश प्रेम से बड़ा और कोई प्रेम नहीं है इसलिए हम ईमानदारी पूर्वक एक मुहिम के तहत उक्त कार्यों को देश प्रेम की भावना से करने की आवश्यकता है।

बैठक में मनरेगा, आधार सीडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, कूप निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की एक एक कर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एंप्लॉयमेंट जेनरेशन, 100 डेज एंप्लॉयमेंट, लंबित योजनाएं, एरिया मॉनिटरिंग, आंगनवाड़ी केंद्र, आधार एंट्री, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, स्कीम कंप्लीशन समेत अन्य की बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की समीक्षा कर उपायुक्त ने लंबित निर्माणाधीन आवास निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण की भी उपायुक्त ने गहन समीक्षा कर संचालित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन की स्थिति, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का संचालन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण एवं अन्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कृषि विभाग के तहत संचालित किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर उपायुक्त ने नए आवेदन जनरेट कर बैंकों को सौंपने का निर्देश दिया।बैठक में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई, उपायुक्त ने गढ़वा जिला के पंचायत पूरी तरह से सशक्त हो, इस उद्देश्य से सीएससी मैनेजर से पंचायत भवनों में कनेक्टिविटी की जानकारी ली गई।पंचायत भवनों को पूरी तरह से क्रियाशील कर उनमें सारी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। पंचायतों में ऑनलाइन कार्य करने की सारी सुविधा हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस कार्य में सतत निगरानी रखने हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले के सभी प्रखंडों में योग्य एवं जरूरतमंद लाभुकों के बीच पहुंचाने एवं उन्हें लाभान्वित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया।बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत संचालित डोर टू डोर सर्वे का भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने समीक्षा किया। समीक्षा में गढ़वा जिला में अब तक 46 प्रतिशत सर्वे पाया गया, जिसपर उपायुक्त ने डोर टू डोर सर्वे कार्य में तेजी लाते हुए 21 अगस्त 2023 से पूर्व शतप्रतिशत मतदाता वेरिफिकेशन सर्वे कार्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने क्षेत्र में जाकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को पन्ना वेरिफिकेशन कार्य करने का निर्देश दिया गया।

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, सिविल सर्जन गढ़वा डॉ अवधेश सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-स्थापना उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण उरांव, गोपनीय शाखा प्रभारी विकास कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमिता कुमारी समेत जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
Video thumbnail
गढ़वा पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्टेज पर लगाए ठुमके,कलाकारों को ऐसा क्यों बोली सुनिए..?
28:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर : अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार: बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
05:14
Video thumbnail
गुरु कथित टोटी चोर और चेला जियाउर रहमान उर्फ वर्क निकाला बिजली चोर! मामला दर्ज!
03:00
Video thumbnail
सत्या पासवान हत्याकांड: बंशीधर नगर के व्यापारियों से रंगदारी वसूली की साजिश बेनकाब,दो आरोपी गिरफ्तार
02:37
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles