कम लोड होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था एक बार फिर ध्वस्त
जमशेदपुर: ठंड के दिन होने के कारण लोगों के द्वारा ऐसी पंख बंद कर रखने से लोड कम होने के बावजूद जमशेदपुर के परसुडीह मखदुमपुर शांति नगर जयप्रभा नगर सरजमदा सोपो डेरा गोल पहाड़ी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पिछले तकरीबन 10 -15 दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। दिन-रात बिजली की आंख मिचौली जारी है। बिजली आने-जाने की कोई समय सीमा नहीं है। घंटे बिजली गुल रहना हम बात हो गई है।
खास करके सुबह के समय बिजली गुल हो जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि स्नान ध्यान पूजा पाठ करने ड्यूटी स्कूल कॉलेज ऑफिस जान के लिए लोग मोटर के माध्यम से ताजा पानी लेकर स्नान करना चाहते हैं या इंडक्शन पर पानी गर्म कर नहाना चाहते हैं लेकिन बिजली गुल रहने के कारण इनकी मंशा पर पानी फिर रहा है। मजबूरन ठंडे पानी से नहाने के कारण लोगों को सर्दी बुखार बदन दर्द होने की संभावना रहती है और हो भी रही है।
एक ओर जब बिजली रहता है तो ग्रामीण क्षेत्र के बिजली खंबो पर दिन हो या रात बल्ब जलते रहते हैं। जिसे बिजली की बेहिसाब खर्च हो रही है। वहीं जब बिजली नहीं रहती है तो लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं।
सरकार और बिजली विभाग के प्रति लोगों के मन में आक्रोश व्याप्त है। सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सीएम हेमंत सोरेन को कोसने से भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
- Advertisement -