---Advertisement---

तीसरी बार समन के बावजूद सीएम हेमंत नहीं पहुंचे ईडी ऑफिस,फिर लिखी चिट्ठी,बोले अब और समन..!

On: September 10, 2023 4:57 AM
---Advertisement---

रांची: एक ओर ईडी के तीसरे समन के बावजूद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन प्रदेश के इडी के जोनल कार्यालय नहीं पहुंचे और चर्चा है कि उन्होंने फिर एक बार इडी को पत्र लिखते हुए नसीहत दे डाली है कि वह समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। कोर्ट में सुनवाई होने वाली है इसलिए फैसला आने तक उन्हें और समन नहीं दिया जाए। बताया जाता है कि इस मामले में इडी सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श करके अंतिम निर्णय लेगी।

गौरतलब हो कि जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती है। उन्हें तीसरी बार ईडी के द्वारा समन करके ईडी ऑफिस बुलाया गया था लेकिन इस बार भी वह नहीं पहुंचे।

पहली बार समन जारी कर हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को बुलाया था। उस दिन वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे और सीएमओ के एक कर्मचारी से पत्र भेज समन को गलत और राजनीति से प्रेरित बताया। इसके बाद ईडी ने पत्र का जवाब देते हुए दूसरा समन देकर 24 अगस्त को बुलाया। सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ रिट पिटिशन दायर कर दिया। दूसरी ओर ईडी ने भी शीर्ष न्यायालय में कैबिएट दायर किया।

मामले में सीएम को जांच एजेंसी ईडी ने तीसरा समन भेजते हुए नौ सितंबर को अपने जोनल कार्यालय बुलाया था लेकिन दिल्ली में राष्ट्रपति के द्वारा G20 डिनर के चलते हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए। सोरेन कल सुबह रांची से दिल्ली रवाना हुए और देर शाम वापस लौटे। ऐसे में उन्होंने ED को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा है। इस पत्र में उन्होंने मामले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने तक ED को समन न भेजने को कहा है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now