हमले के बावजूद राशन घोटाले में ईडी ने एक और टीएमसी नेता को पकड़ा, करना पड़ा लाठी चार्ज
पश्चिम बंगाल: राशन घोटाले में छापामारी करने गई ईडी की टीम पर नॉर्थ परगना तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के घर के पास हमला किया गया था इसके बावजूद इडी की टीम ने इसी मामले में एक और टीएमसी नेता शंकर आध्या को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी के वक्त भी ईडी की टीम का तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भारी विरोध किया था हिंसक फिर को शांत करने के लिए पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पिछले दिनों ईडी के जांच अधिकारियों ने कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी।ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही एक साथ छापेमारी कर रही थीं।बनगांव उनमें से एक था। ईडी ने बनगांव के दापुते में तृणमूल नेता शंकर आध्या से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। केंद्रीय एजेंसी ने नेता के घर और उनके ससुराल में भी छापा मारा। काफी खोजबीन के बाद जांच अधिकारियों को शंकर आध्या के ससुराल से नकदी मिली।ईडी की एक अलग टीम शंकर आध्या के घर पर उनसे पूछताछ कर रही थी।
परिजनों ने दावा किया कि उनसे तमाम व्यावसायिक मामलों पर पूछताछ की गई।मालूम हो कि तृणमूल नेता आध्या और उनके परिवार के कई बिजनेस हैं।
सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी नेता विदेशी मुद्रा विनिमय का कारोबार भी करता था।वहीं, राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए ज्योतिप्रिय मल्लिक से शंकर आध्या के काफी करीबी संबंध रहे हैं।
- Advertisement -