---Advertisement---

रमना: छठ महापर्व की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, प्रशासन ने किया घाटों का  निरीक्षण

On: October 25, 2025 12:49 PM
---Advertisement---

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): रमना प्रखंड में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

प्रखंड मुख्यालय सहित भागोडीह, चूंदी, मड़वानिया, बहियार कला, कर्णपुरा, टंडवा, सिलिदाग, गम्हरिया, बुल्का सहित विभिन्न गांवों के छठ घाटों पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में पूजा समितियों के सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं। रमना मुख्यालय स्थित प्रमुख छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है, वहीं स्थानीय क्लब के सदस्य भी पूरे समर्पण के साथ व्यवस्था में लगे हैं।

इधर, प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का अंचल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी आकाश कुमार, प्रमुख करुणा सोनी, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा एवं सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर अंचल पुलिस निरीक्षक ने कहा कि “आस्था का महापर्व छठ एक महान पर्व है, जिसे हम साक्षात भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर मनाते हैं। यह पर्व स्वच्छता, प्रकृति और अनुशासन का प्रतीक है।”

वहीं, पूजा समिति के पदाधिकारियों ने व्रतधारियों की सुविधा के लिए आवागमन व्यवस्था, सुरक्षा एवं बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर विशेष चर्चा की।

मौके पर अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, सचिव महेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता, मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता, समाजसेवी अजीत सोनी, टुनटुन सोनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now