---Advertisement---

गारु: सरहुल महोत्सव में विधायक रामचंद्र सिंह का भव्य स्वागत, ढोल-नगाड़े की थाप पर मगन हुए भक्त

On: April 1, 2025 2:20 PM
---Advertisement---

गारु (लातेहार): प्रखंड में सरना सरहुल महोत्सव बड़े उल्लास और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एक दिन पूर्व ही आदिवासी समाज ने उत्साहपूर्वक तैयारियाँ शुरू कर दी थीं। महोत्सव के दिन मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए, जिनका पारंपरिक नृत्य, फूल-मालाओं और रंग-बिरंगे परिधानों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं और पुरुषों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें पाहन ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा संपन्न कराई। देवी मंडप में पूजा के उपरांत, मांदर और नगाड़ों की मधुर थाप पर नृत्य मंडली ने कोयल नदी के किनारे स्थित सरना पूजा स्थल तक की यात्रा की। इस दौरान ग्रामीण अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ढोलक और नागाडे की धुन पर झूमते नजर आए, जिन्होंने उत्साहपूर्वक नृत्य किया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।


सरना समिति ने प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया था। समारोह में उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। पूजा-अर्चना के पश्चात पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत होते हुए पूरा माहौल सांस्कृतिक उल्लास से भर गया। अंत में, सरना समिति द्वारा नृत्य मंडली को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस महोत्सव की सफलता में सरना समिति के अध्यक्ष मोहनलाल उरांव, मंगल उरांव, रामदेव उरांव, बालकी उरांव, प्रमुख सीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, गारु थाना प्रभारी पारस मणि, बारेसांड थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सकलदीप उरांव, करवई पंचायत मुखिया सुनेश्वर सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now