श्रद्धालु सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन, वाहन सावधानी से चलायें; थाना प्रभारी की अपील

On: July 21, 2025 9:01 AM

---Advertisement---
अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- श्रावणी मेला में देवघर स्थित बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने श्रद्धालुओं एवं वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान पूरी तरह सतर्कता बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन कर यात्रा करना सुनिश्चित समझें।
थाना प्रभारी ने कहा कि श्रद्धालु जिस वाहन से देवघर यात्रा पर निकल रहे हैं, उस वाहन की छत पर बैठकर यात्रा बिल्कुल न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वाहन में ओवरलोडिंग बिल्कुल न करें, अधिक सामान और अधिक सवारी दुर्घटना को न्योता दे सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि लंबी दूरी की यात्रा में दो चालकों की व्यवस्था अवश्य रखें, ताकि एक चालक थकावट की स्थिति में आराम कर सके और नींद की वजह से कोई दुर्घटना न हो।
वहीं उन्होंने वाहन चालकों को यह चेतावनी भी दी कि किसी भी प्रकार के आवेश या जल्दबाज़ी में ओवरटेक करने की कोशिश न करें। यह न केवल आपकी, बल्कि अन्य यात्रियों की जान के लिए भी खतरा हो सकता है। साथ ही सभी चालकों से अपील किया कि सड़क पर अपने साइड में ही चलें और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा, श्रावणी मेला आस्था का पर्व है, लेकिन यात्रा की सफलता सुरक्षा पर निर्भर करती है। हमारा प्रयास है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित जाएं और सकुशल घर लौटें।