---Advertisement---

धनबाद: ट्रक से टकराई कार, हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

On: December 28, 2025 9:21 AM
---Advertisement---

धनबाद: जिले के राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिक्स लेन सड़क पर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले से एक परिवार कार से धनबाद इलाज के लिए आ रहा था। इसी दौरान राजगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रही कार का चालक संतुलन नहीं बना सका और कार सीधे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई।


इस दर्दनाक हादसे में 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला ललिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनके बेटे 57 वर्षीय रामदेव यादव और 35 वर्षीय पोती गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।


मृतकों की पहचान गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बटलोहिया गांव निवासी ललिया देवी और उनके पुत्र रामदेव यादव के रूप में हुई है। जबकि गीता देवी का ससुराल सरिया थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव में बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ललिया देवी के पैर में चोट लगी हुई थी, जिसके इलाज के लिए परिवार के सदस्य उन्हें धनबाद ले जा रहे थे।


हादसे में कार चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।


दुर्घटना की सूचना मिलते ही राजगंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है।


राजगंज थाना पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आ रही है। अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।


इस हृदयविदारक दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now