---Advertisement---

धनबाद: एटीएस की टीम की बड़ी कार्रवाई,3 चंगुल में, हथियार बरामद, गुप्त स्थान पर हो रही है पूछताछ

On: April 26, 2025 8:21 AM
---Advertisement---

धनबाद: प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ एटीएस की धनबाद जिले में बड़े एक्शन की खबर आ रही है। एटीएस की टीम ने वासेपुर स्थित नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दी और बाद में गफ्फार कॉलोनी में अमन सोसायटी में दबिश दी। इस दौरान तीन संदिग्धों अयन जावेद, युसूफ और कौशर को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ के आधार पर हथियार जप्त भी करने में एटीएस की टीम को सफलता मिली है।

हिरासत में लिए गए लोगों से गुप्त स्थान पर गहन पूछताछ जारी है। एटीएस की टीम उनके पूरे रैकेट के भंडाफोड़ में जुटी हुई है।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि कार्रवाई के बाद एटीएस की टीम प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now