धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लायकडीह कैंप के कमरे में सीआईएसएफ (CISF) जवान आकाश (24) ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसका शव पंखे से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतक जवान मूलतः पंजाब के पठानकोट का रहने वाला था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि ट्रेनिंग के बाद पिछले माह ही जवान ने सीवी एरिया बारह में पदभार संभाला था। सहकर्मी सीआईएसएफ ने घटना की सूचना अधिनस्थ अधिकारी को दी। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।