धनबाद:- धनबाद मंडल कारा में नवपदस्थापित अधीक्षक मेनसन बरवा को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। उनकी जगह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार को जेल अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है। सीआईडी आईजी और जेल आईजी की संयुक्त रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है।
रिपोर्ट में यह स्पष्ट बताया गया है कि अधीक्षक मेनसन बरवा ने धनबाद मंडल कारा में योगदान करने के बाद छुट्टी लिए बगैर ही धनबाद से बाहर चले गए। इसी दौरान जेल के अंदर अमन सिंह की हत्या हो गई। इस हत्याकांड को जेल अधीक्षक की लापरवाही का नतीजा माना गया है। इसी आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।
3 दिसंबर को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।