---Advertisement---

धुरकी पुलिस ने चोरों पर कसी नकेल ; चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार,भारी मात्रा में समान बरामद

On: August 21, 2024 2:34 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

धुरकी (गढ़वा):– धुरकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरों पर नकेल कसने के लिये पुलिस अब जाग गई है। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने  शातिर चोर के साथ चोरी की गई समान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय धुरकी के अनुसूचित जाति छात्रावास से विगत 15 जून को हुई चोरी का खुलासा किया है।

इसकी जानकारी बुधवार को धुरकी थाना में डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि विगत 15 जून को विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश पाठक के द्वारा लिखित शिकायत मिली थी की विद्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा छात्रावास से करीब 40 बेड, 80 फाइबर की कुर्सी एवं गद्दा की चोरी कर ली गई है। आवेदन के आलोक में धुरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।

अनुसंधान के क्रम में संदेह के आधार पर थाना क्षेत्र निवासी शिवकुमार राम के पुत्र अजय कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान युवक ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। वहीं आरोपी ने इस घटना में एक अन्य साथी रोहित कुमार चंद्रवंशी की भी संलिप्ता बताई है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर विभिन्न जगहों से लोहे का बेड 20 पिस, गद्दा 11 पिस, प्लास्टिक की कुर्सी 21 पिस बरामद किया है।

एसडीपीओ ने बताया की गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है।वही एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है तथा शेष चोरी की गई सामानों का बरमादगी का प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंर्तगत शारदा गांव के हुए सरकारी स्कूल में चोरी की घटना में शामिल दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही चोरी की गई सामानों के साथ एक टेंपू को भी बरामद किया था।

प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव मौजूद थे। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर बिक्कू कुमार रजक, एएसआई शैलेंद्र कुमार, आरक्षी 792 पिंकु कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती