गढ़वा: केंद्रीय बजट 2025 को लेकर परिचर्चा का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय पिंडरा गढ़वा में किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि मोदी सरकार का बजट 2025 पूरी तरह से जनहित में आया है। इस बजट से सामान्य जन को काफी लाभ होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री कांत दुबे ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बजट लाया है इससे आम आदमी को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए बजट में प्रावधान किया गया है। महिलाओं के उत्थान के लिए बजट में खास प्रावधान किया गया है मोदी सरकार ने देश हित में बजट बनाकर जनहित में बड़ा काम किया है।

पुर्व सांसद घूरण राम ने कहा कि मोदी सरकार का बजट गरीबों के उत्थान के लिए लाया गया बजट है देश को पहली बार जनहित में काम करने वाला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिले हैं जो दिन-रात देश हित में मजबूती से काम कर रहे हैं आनेवाले समय में भारत विश्व गुरु बनकर रहेगा। भाजपा कार्यकर्ताओं का संघर्ष मोदी सरकार के विकासवादी सोच से भारत विश्व में स्थापित हो चुका है आनेवाले समय में भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।
