गढ़वा: जिले में 10 से 25 फरवरी तक चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत रंका अनुमंडल के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फाइलेरिया की दवा का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद अंसारी के नेतृत्व में चिनिया प्रखंड के रणपुरा गांव में ग्रामीणों को दवा दी गई और फाइलेरिया से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
