रांची: माँ तारा सेवा आश्रम एवं साधना केंद्र, स्वर्णरेखा पुल, टाटीसिलवे में शुक्रवार को मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गौतम ओझा ने की।
बैठक में माँ तारा मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति, आगामी शारदीय नवरात्र पूजन की तैयारियों सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष गौतम ओझा ने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है और समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पावन श्मशान भूमि में माता का भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा।
माठाधीश भीष्म नारायण तपस्वी ने शारदीय नवरात्र में पूजन कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश दिए और भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
बैठक में उपाध्यक्ष गजाधर शर्मा, सचिव विनोद शर्मा, कामदेव तिवारी, हरि सिंह, युधिष्ठिर पांडेय, सुमन सिंह, कृष्णा गिरी समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रांची: मां तारा सेवा आश्रम में मंदिर निर्माण समिति की बैठक, नवरात्र पूजन की तैयारियों पर चर्चा

