ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

* गुरु नानक जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर बैठक

* जिला प्रशासन की गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के सदस्यों के साथ की बैठक

* राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम और ज्योति सिंह मथारू भी बैठक में रहे उपस्थित

* शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था एवं रुट को लेकर किया गया विचार-विमर्श

* शोभायात्रा के रूट का कल लिया जाएगा जायज़ा

रांची:- उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार आज दिनांक 22 नवंबर 2023 को गुरु नानक जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय ब्लॉक-A स्थित कमरा संख्या 207 में आयोजित बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री शमशेर आलम, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, सदर श्री दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में शोभा यात्रा के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। प्रमुख चौक-चौराहे पर शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था, महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, वॉलिंटियर्स टीम आदि को लेकर चर्चा की गयी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम एवं ज्योति सिंह मथारु ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटि के सदस्यों को हर संभव सहयोग की बात कही।

शोभायात्रा रुट का लिया जायेगा जायजा

गुरुनानक जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर कल दिनांक 23 नवंबर 2023 को रुट का जायजा लिया जायेगा। इसमें गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *