3 वर्षीय मासूम के साथ घिनौनी हरकत!भाजपाई विकास की पहल,स्कूल वैन ड्राइवर गिरफ्तार
काली शीशे लगे स्कूल वैन में हुई घटना
उन्होंने आज मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह कृष्ण उद्यान पीड़ित के घर पहुंचे पीड़ित के घर पहुंचने पर बच्ची की माता-पिता ने भाजपा नेता विकास सिंह को पकड़कर रोने लगे कहा कि भैया मुझे न्याय दिलाइए बच्ची की माता ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया की अपनी इकलौती बेटी का दाखिला 17 नंबर जवाहर नगर स्तिथ केरला पब्लिक स्कूल में नर्सरी में करवाया था । बच्ची लगातार दस दिनों से मारुति वैन से विद्यालय से आना और जाना कर रही थी । विगत दो दिनों से मारुति वैन वाले का साला दूसरे वैन से बच्ची को लाकर घर में छोड़ता था वैन का शीशा पूरा काला था बच्ची की मां ने वैन वाले से पूछा कि जो भैया स्कूल लेकर जाते थे वह क्यों नहीं आ रहे आप कौन हैं आप क्यों छोड़ने आ रहे हैं इस पर वैन वाले ने कहा कि वैन में अधिक भीड़ थी इसलिए छोड़ने मैं आ रहा हूं इस पर बच्ची की मां ने पूछा कि काला शीशा लगाना मना है फिर आपने वैन में काला शीशा क्यों लगाया है इस पर वैन वाले ने कहा कि आप अपना काम कीजिए कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन जब बच्ची के साथ गलत हो गया और बच्ची ने अपने माता-पिता को जब मामले की जानकारी दिया तब वैन के असली मालिक ने धमकी भरे लहजे में कहा की मेरा साला है जो गांव से आया हुआ है और इसने जो गलती की है उसके लिए इसे माफ कर दीजिए। जब लड़की के मां ने फोन में वैन के असली मालिक को लड़के को सामने लाने को कहा तो वैन के मालिक ने बच्ची की मां को फोन में धमकी देकर भद्दी भद्दी बातें कही जो फोन के रिकॉर्ड में रखी हुई है । मामले की जानकारी हासिल कर भाजपा नेता विकास सिंह ने पूरे मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ मानगो थाना प्रभारी को दिया ।
- Advertisement -