NHAI के NH100 पर नाली निर्माण के कार्य को लेकर ग्रामीणों में असंतोष

Estimated read time 1 min read
Spread the love

हजारीबाग :- कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत सुल्ताना पंचायत में एनएचएआई के द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा है। काम को लेकर तब असंतोष सामने आया जब सुल्ताना से ब्रांच रोड जो की अडरा पंचायत की तरफ जाता है वहां पर नाली निर्माण को लेकर था।

सुल्ताना मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी का कहना है की रोड के किनारे जहां पहले से नाली निर्माण किया हुआ है वहां पर ना बनाकर अलग से नाली निर्माण किया जा रहा है जिससे रोड भी सकरा होते जा रहा है, वही अडरा जाने वाला ब्रांच रोड में नाली की ढलाई मात्र 6 इंच किया जा रहा था जिससे बड़ी गाड़ी जाने पर नाली का स्लैब टूट जाने का खतरा है तथा बाद में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य जीतन राम ने कहा की एन एच ए आई के द्वारा ब्रांच रोड जहां है वहां पर नाली का निर्माण ना करके एक छोटा पुल बना दिया जाए जिससे ठोस काम होगा और भविष्य के लिए अच्छा होगा। एनएच 100 के इंजीनियर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ब्रांच रोड में साधारण नाली बनाने का प्रावधान नहीं है उसे वहां पर एक छोटा पुल बनाना चाहिए।

ग्रामीणों में उपस्थित कटकमदाग जिला परिषद जीतन राम, सुल्ताना मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी, अडरा मुखिया प्रतिनिधि विजय राम, उप मुखिया आदि शामिल थे।

संवाददाता -भास्कर उपाध्याय