अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के नई बाजार स्थित विद्या भारती हाई स्कूल में दिनांक 29 मार्च दिन शनिवार को कक्षा एलकेजी से लेकर आठवीं तक के छात्र छात्राओं के बीच हुआ वार्षिक परीक्षाफल का वितरण। वहीं कक्षा एलकेजी में प्रथम स्थान सम्मी अंसारी, द्वितीय स्थान अंश राज मिश्रा, तृतीय स्थान इशरत बानो, कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान अंकुश पांडेय, द्वितीय स्थान अर्णव एवं गौरव पांडेय, तृतीय स्थान अंश राज, कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान रागनी कुमारी, द्वितीय स्थान दुर्गेश कुमार, तृतीय स्थान मयंक कुमार, कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान आदर्श कुमार, द्वितीय स्थान आरोही कुमारी, तृतीय स्थान आर्यन कुमार, कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान आंशिक कुमारी, द्वितीय स्थान दिव्या कुमारी, तृतीय स्थान स्वाति कुमारी, कक्षा चौथी में प्रथम स्थान आर्यन कुमार, द्वितीय स्थान रंजन कुमार, तृतीय स्थान निम्मी कुमारी, कक्षा पांचवीं में प्रथम स्थान अनमोल गुप्ता, द्वितीय स्थान तन्मय मिश्रा, तृतीय स्थान शुभम कुमार, कक्षा छठी में प्रथम स्थान रोहित कुमार, द्वितीय स्थान अकाश कुमार, तृतीय स्थान स्वीटी कुमारी, कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान पीयूष कुमार, द्वितीय स्थान अरुण कुमार, तृतीय स्थान पायल कुमारी, कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान नीतीश कुमार, द्वितीय स्थान सहला निगार, तृतीय स्थान रूपांजलि शर्मा ने प्राप्त किया।
