अशोक सिंह
गुमला: 19 सितंबर को रायडीह प्रखण्ड थाना सुरसांग, ग्राम पंचायत-पो, कोब्जा अन्तर्गत राजस्व ग्राम रमजा के बेन्दवाकोना में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 75 छात्र छात्राओं के बीच शैक्षणिक किट वितरण किया गया। स्कूल बैग,किताब, पेन, काॅपी, पेंसिल, आदि का विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह प्रधानाध्यापक, सह सचिव श्री सुखराम उरांव, सहायक शिक्षक, श्री सत्यनारायण सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंह, मनोज सोरेंग, के द्वारा बच्चों के बीच निशुल्क: सामग्री (शैक्षणिक किट) का वितरण किया गया।
