गढ़वा: आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सौजन्य से कुल 40 टीवी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया। किसी भी पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए इंडिकेटर निश्चित है जिसमें सभी टीवी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किया जाना अनिवार्य है, उसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में फूड बास्केट का वितरण किया गया।
