ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):— जिला क़ृषि-उद्यान विभाग गढ़वा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 मे राज्य बागवानी मिशन, गैर कार्यान्वित जिलो मे योजना अंतर्गत नये फल बाग का क्षेत्र विस्तार के तहत प्रखंड नगर उंटारी मे भारतीय लोक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित एग्री क्लिनिक सेंटर मे शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद केशरी को पौधा देकर सम्मानित किया गया प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी ने किसानो व महिला समूह के सखी मण्डल के बीच पौधा का वितरण किया। उद्यान मित्र मुकेश शुक्ला ने किसानो को सूची के अनुसार पौधा का वितरण किया इस अवसर पर बीडीओ श्रवण राम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधा रोपण आवश्यक है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से पौधा को बचाने के लिए रोज सुबह व शाम पानी देने को कहा उन्होंने कहा कि पौधा को लगाने के लिए 2 से 2.5फिट गाढ़ा करके उसमे गोबर, लकड़ी का राख, सूखा पति, मिट्टी मे मिला कर भरे व पानी डाले।उन्होंने कहा कि पौधा हमारे जीवन का एक हिस्सा है हम सबो को अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिये तथा उसे बचाने का हर संभव प्रयास करना चाहिये मौके पर एफटीसी अनुज सिंह, एग्री क्लिनिक सेंटर के प्रखंड समन्वयक सरोज सोनकर, पल्लवी रानी,बलदेव खलखो,महिला सखी मण्डल के उर्मिला देवी,शकुंतला देवी,परी देवी, तैरुण बीबी,ममता देवी, प्रियंका देवी, मनिता देवी, पिंकी देवी, किसान राजेश राम, मुकेश कुमार,उपेंद्र वर्मा,रजाक अंसारी, देवनाथ राम,शंकर राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *