---Advertisement---

मुसाबनी की जन-समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे पहुंचें उपायुक्त कार्यालय

On: July 17, 2025 4:54 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलकर जन-समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। 10 सूत्रीय मांग पत्र में वर्णित समस्याओं को जिलाध्यक्ष ने आम जनता के तकलीफ एवं परेशानियों को विस्तार पूर्वक रखा, जिस उपायुक्त महोदय ने गंभीरता-पूर्वक संज्ञान लेने तथा समाधान करने का आश्वासन दिया।

1) सबुर के घर से शंकर गोराई के घर तक नाला निर्माण। 2) अमानुल्ला के घर से मुख्य सड़क तक पीसीसी पथ का निर्माण। 3) सबुर के घर से मुख्य सड़क तक नाला निर्माण। 4) नईम के घर से मुख्य सड़क तक पीसीसी पथ का निर्माण। 5) नईमुद्दीन के घर से मदीना मस्जिद तक पीसीसी पथ का निर्माण। 6) मदीना मस्जिद से मुख्य सड़क तक आरसीसी नाली स्लैब के साथ निर्माण। 7) मुफीजुल हक के घर से नुरी मस्जिद तक नाली का निर्माण। 8) मुसाबनी बस स्टैंड से न्यू काॅलोनी तक सड़क निर्माण कार्य। 9) ईदगाह मस्जिद परिसर में नाला निर्माण कार्य। 10) महुलबेडा में जलमीनार का निर्माण कार्य, जनहित में अति-आवश्यक है।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, जिला प्रवक्ता शमशेर खान, प्रदेश सचिव के के शुक्ल, सुफी इरफान, ज्योति मिश्र, नलनी कुमारी, रोहित मिश्र उपस्थित रहे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now