झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- समाहरणालय के सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर निर्वाचन से जुड़े विषय पर मीडिया को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुरूप गढ़वा जिला अर्न्तगत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए आम मतदाताओं को ई०भी०एम० मशीन का उपयोग एवं प्रणाली से जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 10.01.2024 से मतदाता जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 10.01.2024 से जिला स्तर एवं तीनों अनुमण्डल स्तर पर कुल चार EVM Demonstration Centre स्थापित करते हुए इन कार्यालयों में आने वाले आम लोगों के बीच EVM प्रदर्शित किया जाएगा तथा वे इस पर मतदान कर सकते हैं। यह कार्यकम मतदान की अधिसूचना तक लगातार चलता रहेगा। साथ हीं दिनांक 10.01.2024 से प्रत्येक अनुमण्डल क्षेत्र में एक-एक Mobile Demonstration Van के माध्यम से अनुमण्डल क्षेत्र के सभी 778 मतदान केन्द्र भवनों एवं सभी 1170 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आम मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इसके तहत ई०भी०एम० सेट एवं ऑडियो/विडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
