---Advertisement---

पूर्वी सिंहभूम नेटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

On: October 1, 2024 4:50 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम नेटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आज जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौबे ने किया। बैठक में शहर के कई विद्यालयों के खेल शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से जिला के विभिन्न स्कूलों और नेटबॉल से जुड़ी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

पूर्वी सिंहभूम जिला में नए सिरे से नेटबॉल खेल को स्थापित करने एवं नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और जिला स्तरीय प्रशिक्षण के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता एवं शिविर के आयोजन के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी अक्टूबर माह के प्रथम अथवा द्वितीय सप्ताह में आयोजित किया जा रहे हैं। जमशेदपुर एवं जिला  के इच्छुक विद्यालय और नेटबॉल के वर्तमान/ पूर्व खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं इस क्रम में पहले  केवल अंडर-19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए एकदिवसीय शिविर/ प्रतियोगिता जमशेदपुर के न्यू बाराद्वारी स्थित पीपूल्स अकैडमी प्लस टू विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित की जा रही है। जिसमें जिला के कई विद्यालयों के नेटबॉल खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देंगे। प्रतियोगिता एवं चयन शिविर के उपरांत पूर्वी सिंहभूम जिला की टीम का गठन किया जाएगा जो आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता के समापन पर सफल टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। बैठक के दौरान जिला संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भी बातें हुई।  बैठक के दौरान अधिक से अधिक विद्यालयों में इस खेल के चलन को स्थापित करने के लिए प्रयास किया जाने का निश्चय किया गया। इसके लिए विशेष प्रशिक्षक और खेल के अनुरूप वातावरण तैयार किए जाएंगे।  जिसमें ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी खिलाड़ियों को भाग लेते हुए, जिला की बेहतर टीम बनाने का मौका मिलेगा।

आज की इस विशेष बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल संगठन के अध्यक्ष अनिल चौबे , सचिव राजेश ठाकुर , खेल शिक्षिका खुशबू विश्वकर्मा, आरएमएस बालीचेला विद्यालय के खेल शिक्षक नरेंद्र कुमार,  गुरु गोविंद सिंह विद्यालय टेल्को के खेल शिक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा, खेल प्रशिक्षक एसके शर्मा, ओम अकादमी के खेल शिक्षक डब्लू रहमान, खेल प्रशिक्षक एम अरशद, खेल प्रशिक्षक प्रिया दत्त, खेल शिक्षिका पूजा कुमारी और आयुषी निधि इसके अलावा कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन डब्लू रहमान ने किया धन्यवाद ज्ञापन सचिव राजेश ठाकुर ने दिया। प्रतियोगिता से संबंधित विशेष जानकारी के लिए पूर्वी सिंहभूम नेटवर्क संगठन के सचिव राजेश ठाकुर के मोबाइल नंबर 8789804665 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now