---Advertisement---

DJ वाले बाबू रहें सावधान! अगर किसी भी कार्यकमों में डीजे बजाया तो… होगी बड़ी कार्रवाई

On: November 27, 2024 9:35 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में किसी भी कार्यक्रम में डीजे साउंड बजाना प्रतिबंधित किए जाने को लेकर नगर ऊंटारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड के सभी डीजे साउंड संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने संचालकों को हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करना परम कर्तव्य है। इसलिए किसी भी कार्यक्रम में अब डीजे नहीं बजाना है। साथ ही रामनवमी, मुहर्रम, शब-ए-बरात, दुर्गा पूजा, होली, दीपावली सहित अन्य कोई भी त्यौहार, शादी विवाह या किसी भी कार्यक्रम में डीजे नहीं बजाने के आदेश का सख्ती से अनुपालन करना होगा।

कोर्ट के आदेश का किसी भी स्थिति में अवहेलना की स्थिति में सीधी तौर पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीजे को जब्त किया जाएगा। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी डीजे संचालक चोरी छुपे डीजे साउंड बजाता है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। ताकि उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

बैठक में डीजे संचालक राजेश सोनी आरसी डीजे, शुभम कुमार,उज्जवल कलवार, सुरेश कुमार गुप्ता,डिंपल कुमार पासवान, अवधेश कुमार,अजय कुमार,पिंटू सोनी सहित अन्य संचालक मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now