---Advertisement---

डॉक्टरेट नहीं, राजनीतिक सौदेबाजी का इनाम? — रघुवर दास को मानद उपाधि देने पर JMM का तीखा हमला

On: July 25, 2025 1:30 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा। रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को दी गई डॉक्टरेट की मानद उपाधि को लेकर राजनीतिक भूचाल आ गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य और मीडिया पैनलिस्ट धीरज दुबे ने इस सम्मान को “राजनीतिक सौदेबाज़ी और विशेष एहसान” का नतीजा बताया है।

धीरज दुबे ने सीधे आरोप लगाया कि रघुवर दास को दी गई यह उपाधि शैक्षणिक या सामाजिक योगदान पर नहीं, बल्कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार और रामचंद्र चंद्रवंशी के बीच पुराने राजनीतिक समीकरणों और लेन-देन का हिस्सा है।

“उपाधि नहीं, एहसान का इनाम” – धीरज दुबे

धीरज दुबे ने याद दिलाया कि रघुवर दास के कार्यकाल में रामचंद्र चंद्रवंशी झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री थे और उसी समय इस विश्वविद्यालय को मान्यता मिली थी। उन्होंने कहा कि अब उसी विश्वविद्यालय की ओर से रघुवर दास को मानद उपाधि देना एक तरह से “पुराने कर्ज का भुगतान” है।

शिक्षा की गरिमा से खिलवाड़?

झामुमो नेता ने सवाल उठाया कि क्या अब शैक्षणिक संस्थान भी राजनीतिक दबाव और जोड़-तोड़ का केंद्र बनते जा रहे हैं? यह उन सैकड़ों छात्रों और शिक्षकों का अपमान है, जो वर्षों की मेहनत के बाद डॉक्टरेट जैसी उपाधियां हासिल करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मानद उपाधियाँ केवल उन्हीं को दी जानी चाहिए जिन्होंने शिक्षा, समाजसेवा, विज्ञान, या कला के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया हो।
राजनीतिक नेताओं को यह उपाधि देना न सिर्फ परंपरा को हल्का करता है, बल्कि शैक्षणिक संस्थानों की साख को भी धूमिल करता है।

विश्वविद्यालय पर भी गंभीर आरोप

धीरज दुबे ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नामांकन के समय छात्र-छात्राओं से ओरिजिनल प्रमाण पत्र जमा करा लिए जाते हैं। आर्थिक कारणों से पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों को जब तक पूरे सत्र की फीस नहीं जमा करते, उनके प्रमाण पत्र वापस नहीं दिए जाते।

शिक्षा या सौदेबाज़ी: क्या कहता है सिस्टम?

इस पूरे प्रकरण ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—क्या हमारे शैक्षणिक संस्थान अब राजनीतिक एहसानों और लाभ-हानि के समीकरण के तहत काम कर रहे हैं?

यदि मानद उपाधियाँ राजनीतिक कारणों से बांटी जाने लगें, तो यह न केवल शिक्षा व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि इससे देश की अकादमिक साख भी प्रभावित हो सकती है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत