जमशेदपुर; जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत गौरी शंकर रोड स्थित सेवा ही लक्ष्य संस्था की उपाध्यक्ष डाॅली मल्लिक जी जुगसलाई के लोगो से मिली। विभिन्न समस्याओं से अवगत हुई ।

स्थानीय लोगो ने क्षेत्र मे अंधकार होने से स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। डाॅली मल्लिक ने निजी खर्च से उक्त स्थान पर एल. ई. डी लाईट दिया ।जिससे स्थानीय लोगो अंधकार से राहत मिल सके।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शामिल हुए मानिक मलिक, मो.इमरान,परवीन जी ,सजंय सिंह, निककु सिंह आदि मौजूद थे।











