---Advertisement---

बंशीधर नगर में अतिक्रमणकारियों का दबदबा: शहर में अतिक्रमण का फैला जाल,जाम से जनता बेहाल, प्रशासन कब करेगा देखभाल

On: May 23, 2024 7:34 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– बंशीधर नगर शहर में लगभग चारों ओर व एनएच सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का जाल फैला हुआ है। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों का दबदबा भी है। अतिक्रमण से आए दिन शहर में घंटो तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसका खामियाजा राहगीरों व आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन जाम की समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं है। हर रोज दोपहर के बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम की समस्या पैदा हो जाती है इससे लोगों को आवागमन में भारी समस्या होती है आए दिन लोगों को घंटे जाम में उलझना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण एनएच सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण का है।

जाम में आए दिन पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे एंबुलेंस की गाड़ी भी फस जाती हैं, बावजूद इसके अधिकारियों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अतिक्रमण के कारण एनएच 75 सड़कें गली में तब्दील हो गई है। हालांकि नगर पंचायत प्रशासन कई बार शहर को जाम मुक्त कराने के लिए अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के तमाम दावे किए लेकिन यह दावे कभी धरातल पर नहीं उतर पाई। क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाकर खानापूर्ति कर दी जाती है।

लेकिन सड़क किनारे लगने वाली दुकानों व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कारवाई को अमलीजामा नहीं पहनाया जाता है, जिसका नतीजा शहर में रोजाना जाम लग रहा है और आमलोगों व राहगीरों को घंटो जाम में फंसकर समय बर्बाद करना पड़ रहा है। अतिक्रमण के चलते बाजार में चार पहिया या दो पहिया वाहनों के आवागमन पर तुरंत जाम की समस्या खड़ी हो जा रही है। कभी-कभी तो घंटे 2 घंटे तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती हैं। वर्तमान समय में शहर की स्थिति बद से बत्तर हो गई है।

शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं रहने के कारण लगती है जाम : शहरवासी

शहर वासियों के मुताबिक शहर में हर रोज अक्सर जाम लगी रहती है। रोड के किनारे फुटपाथ पर ही लोग आड़े तिरछे वाहन खड़ी कर देते हैं। इससे वाहनों को आने-जाने में परेशानी तो होती ही है, साथ ही यातायात भी प्रभावित होता है। शहर के थाना मुख्य गेट से लेकर लड़की हाई स्कूल तक दोपहिया, चार पहिया गाड़ी खड़ी किए जाने व दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों तरफ पटरी पर कब्जा किए जाने से समस्या बढ़ गई है। नगर प्रशासन द्वारा व्यस्ततम बाजार में दिन भर हर घंटे लगने वाले जाम की समस्या से निजात के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं। लोगों कहना है कि पूरे शहर में कहीं भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, इसके कारण लोग सड़कों के किनारे गाड़ी खड़ी कर देते हैं। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से पैदल चलना भी कठिन हो गया है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था होना अति आवश्यक है, तभी जाकर जाम से मुक्ति मिल सकती है।

शहर के चचेरिया से अहिपुरवा मोड़ तक एनएच सड़क का हालत गंभीर

एनएच 75 सड़क के चचेरिया, बस स्टैंड,थाना गेट से लेकर अहिपुरवा मोड़ तक सड़क का हालत और गंभीर है। यहां एनएच सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों का दबदबा साफ झलकता है। यहां सड़क के किनारे दुकानदार अपने अपने दुकानों के बाहर सामान निकाल कर जाम कर देते है। वही ठेला लगाकर लोग फलों को बेचते है। जबकि पुलिस और प्रशासन की गाड़ी रोजाना गुजरती है उन्हें भी जाम का सामना करना पड़ता है बावजूद वे कार्रवाई करने में लाचार है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित