बंशीधर नगर में अतिक्रमणकारियों का दबदबा: शहर में अतिक्रमण का फैला जाल,जाम से जनता बेहाल, प्रशासन कब करेगा देखभाल

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– बंशीधर नगर शहर में लगभग चारों ओर व एनएच सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का जाल फैला हुआ है। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों का दबदबा भी है। अतिक्रमण से आए दिन शहर में घंटो तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसका खामियाजा राहगीरों व आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन जाम की समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं है। हर रोज दोपहर के बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम की समस्या पैदा हो जाती है इससे लोगों को आवागमन में भारी समस्या होती है आए दिन लोगों को घंटे जाम में उलझना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण एनएच सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण का है।

जाम में आए दिन पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे एंबुलेंस की गाड़ी भी फस जाती हैं, बावजूद इसके अधिकारियों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अतिक्रमण के कारण एनएच 75 सड़कें गली में तब्दील हो गई है। हालांकि नगर पंचायत प्रशासन कई बार शहर को जाम मुक्त कराने के लिए अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के तमाम दावे किए लेकिन यह दावे कभी धरातल पर नहीं उतर पाई। क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाकर खानापूर्ति कर दी जाती है।

लेकिन सड़क किनारे लगने वाली दुकानों व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कारवाई को अमलीजामा नहीं पहनाया जाता है, जिसका नतीजा शहर में रोजाना जाम लग रहा है और आमलोगों व राहगीरों को घंटो जाम में फंसकर समय बर्बाद करना पड़ रहा है। अतिक्रमण के चलते बाजार में चार पहिया या दो पहिया वाहनों के आवागमन पर तुरंत जाम की समस्या खड़ी हो जा रही है। कभी-कभी तो घंटे 2 घंटे तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती हैं। वर्तमान समय में शहर की स्थिति बद से बत्तर हो गई है।

शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं रहने के कारण लगती है जाम : शहरवासी

शहर वासियों के मुताबिक शहर में हर रोज अक्सर जाम लगी रहती है। रोड के किनारे फुटपाथ पर ही लोग आड़े तिरछे वाहन खड़ी कर देते हैं। इससे वाहनों को आने-जाने में परेशानी तो होती ही है, साथ ही यातायात भी प्रभावित होता है। शहर के थाना मुख्य गेट से लेकर लड़की हाई स्कूल तक दोपहिया, चार पहिया गाड़ी खड़ी किए जाने व दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों तरफ पटरी पर कब्जा किए जाने से समस्या बढ़ गई है। नगर प्रशासन द्वारा व्यस्ततम बाजार में दिन भर हर घंटे लगने वाले जाम की समस्या से निजात के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं। लोगों कहना है कि पूरे शहर में कहीं भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, इसके कारण लोग सड़कों के किनारे गाड़ी खड़ी कर देते हैं। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से पैदल चलना भी कठिन हो गया है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था होना अति आवश्यक है, तभी जाकर जाम से मुक्ति मिल सकती है।

शहर के चचेरिया से अहिपुरवा मोड़ तक एनएच सड़क का हालत गंभीर

एनएच 75 सड़क के चचेरिया, बस स्टैंड,थाना गेट से लेकर अहिपुरवा मोड़ तक सड़क का हालत और गंभीर है। यहां एनएच सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों का दबदबा साफ झलकता है। यहां सड़क के किनारे दुकानदार अपने अपने दुकानों के बाहर सामान निकाल कर जाम कर देते है। वही ठेला लगाकर लोग फलों को बेचते है। जबकि पुलिस और प्रशासन की गाड़ी रोजाना गुजरती है उन्हें भी जाम का सामना करना पड़ता है बावजूद वे कार्रवाई करने में लाचार है।

Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
Video thumbnail
नगर ऊंटारी में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर बवाल, झामुमो नेता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!
01:51
Video thumbnail
बजट पर बोले।खाता न बही झामुमो और कांग्रेस जो बोले वह सही!
06:03
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली का भिक्षाटन यात्रा, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल।
02:19
Video thumbnail
दानरो घाट पर बंधेगा 251 कन्याओं का पवित्र बंधन, समाज सेवा की नई मिसाल!
03:15
Video thumbnail
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बजट को बताया ऐतिहासिक; विकसित भारत की दिशा में बेहतर कदम
07:23
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles