---Advertisement---

रांची के डॉ. चंदन कुमार बने कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन के चेयरमैन, पहली बार किसी भारतीय को मिली ये जिम्मेदारी

On: September 26, 2025 6:29 PM
---Advertisement---

रांची: द विनयका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सीईओ डॉ. चंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गर्व की बात है कि उन्हें कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन (CMA) का चेयरमैन चुना गया है। यह संगठन 56 राष्ट्रमंडल देशों का प्रतिनिधित्व करता है और भारतीय इतिहास में पहली बार किसी भारतीय को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि जल्द ही कॉमनवेल्थ का कार्यालय रांची में स्थापित हो। डॉ. कुमार ने बताया कि तीन बड़े अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू हो चुका है, जिसके तहत विश्व की नई-नई मेडिकल तकनीक भारत में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि विदेशी कंपनियां भारत में प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करें, जिससे न केवल रोजगार के अवसर मिलें बल्कि उन्नत तकनीकों से देश को भी लाभ पहुंचे। उनका लक्ष्य रहेगा कि भारत इस पहल का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now