जमशेदपुर: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के नये कुलपति बने डॉ. पीके पाणी, पदभार संभाला
जमशेदपुर: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी का नया कुलपति प्रो. (डॉ.) पीके पाणी को बनाया गया है। मंगलवार को उन्होंने यूनिवर्सिटी में अपना पदभार संभाल लिया। यूनिवर्सिटी के निवर्तमान कुलपति स्व. डॉ. गंगाधर पांडा का हाल ही में आकस्मिक निधन होने के बाद से यह पद रिक्त था। मंगलवार को पदभार संभालने के पश्चात डॉ. पीके पाणी ने यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस क्रम में उन्होंने कार्यों व दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही सभी से टीम भावना के साथ मिल कर काम करने की बात कही।
- Advertisement -