---Advertisement---

डॉ. प्रदीप वर्मा ने पीएम मोदी से की मुलाकात, झारखंड की गंभीर समस्याओं पर हुई चर्चा

On: August 21, 2025 7:51 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी के महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की और राज्य की गंभीर समस्याओं एवं चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया कि बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण की वजह से झारखंड की जनसंख्या संरचना में तेजी से परिवर्तन हो रहा है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक संतुलन के लिए गंभीर खतरा है।


कोयल चोरी और ध्वस्त कानून व्यवस्था ने राज्य को संकट की स्थिति में खड़ा कर दिया है।


उभरते हुए संथाली आदिवासी आंदोलनकारी नेता सूर्य नारायण हाँसदा की पुलिस द्वारा सुनियोजित नृशंस हत्या की घटना ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है।


भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सरकार ने झारखंड की प्रगति और जनता के विश्वास दोनों को गहरी चोट पहुंचाई है।

डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा झारखंड में आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु किए जा रहे कार्य सराहनीय और ऐतिहासिक हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से झारखंड की इन चुनौतियों का समाधान अवश्य होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now