---Advertisement---

रामगढ़: चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से चालक और खलासी की मौत

On: September 10, 2025 11:56 AM
---Advertisement---

रामगढ़: जिले की चुटूपालू घाटी, जिसे लोग मौत की घाटी के नाम से भी जानते हैं, में बुधवार की अहले सुबह फिर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में चावल और दाल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रांची की ओर से आ रहा ट्रक जैसे ही घाटी में प्रवेश किया, उसकी रफ्तार अचानक तेज हो गई। गड़के मोड़ के पास, जिसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उस पर लदा चावल व दाल पूरी सड़क पर बिखर गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। सड़क पर बिखरे अनाज को हटाने के बाद ट्रक में दबे चालक और खलासी के शवों को बाहर निकाला गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया है।

घटना के बाद रेस्क्यू टीम की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरे सामान को सड़क से हटाने का काम जारी है। हादसे के कारण घाटी के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और आवागमन कुछ घंटों तक प्रभावित रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुटूपालू घाटी में आए दिन हादसे होते रहते हैं और यहां सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now