ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा ) :- नगर उंटारी – धुरकी मुख्य मार्ग पर बुधवार को ओवरलोड पत्थर (बोल्डर) लदा हाइवा पलट गया। इस घटना में किसी के हताहत की कोई खबर नही है। घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही हैं। बता दे कि बंशीधर नगर धुरकी मुख्य मार्ग में एनजी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा गार्डवाल का कार्य कराया जा रहा है। गार्डवाल के कार्य में काम आने वाले बोल्डर को हाइवा से लोड करके अमवार से धुरकी होते हुए बरडीहा गांव में हो रहे कार्य में लगाने के लिए लाया जा रहा था। इसी दरमियान बरडीहा मोड़ पर ओवरलोडेड बोल्डर लोड हाईवा असंतुलित होकर डंपिंग करने के दौरान पलट गया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई और चालक हाईवा के पलटने से पहले ही गाड़ी से बाहर कूद गया था। घटना की सूचना मिलते ही नगर उंटारी थाना के पुअनि जितेंद्र भगत अपने दल बल के साथ घटना स्थल बरडीहा पहुँचकर घटना की जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *