हजारीबाग: हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम हदरी स्कूल के पीछे अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री की सूचना पर की गई। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और गांजा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, हजारीबाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 17 जनवरी 2026 को लगभग 15:10 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि हदरी स्कूल के पीछे कुछ लोग अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान हदरी स्कूल के पीछे झाड़ियों के पास से कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 5 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 2.2 ग्राम) और 10 पुड़िया गांजा (कुल वजन 129.8 ग्राम) बरामद किया गया। इसके अलावा तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
मो० सोनू (35 वर्ष)
राशिद हुसैन (25 वर्ष)
मो० सलमान (25 वर्ष)
मनोज कुमार मेहता (35 वर्ष)
ऋषि कुमार (29 वर्ष)
विवेक कुमार (19 वर्ष)
पुलिस के अनुसार, सभी बरामद मादक पदार्थों की विधिवत जांच की गई, जिसमें ब्राउन शुगर और गांजा होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इचाक थाना कांड संख्या 09/26 दिनांक 17.01.2026 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20/21/22/27/29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। इनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में पूर्व के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासकर स्कूल और शिक्षण संस्थानों के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी तरह की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।














