ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

गुजरात:- राज्य के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने भारतीय नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के साथ संयुक्त अभियान में मंगलवार को राज्य के तटीय क्षेत्र कच्छ में एक ईरानी नौका को रोका और 3100 किलो ड्रग्स जब्त किया और चालक दल के 5 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। बरामद ड्रग्स की कीमत 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा होने की संभावना है। जो अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कंसाइनमेंट है।

पकड़े गए ड्रग्स में 2950 किलो हशीश (Hashish), 160 किलो मेथमफेटामाइन (Methamphetamine) और 25 किलो माॅर्फिन (Morphine) शामिल है। इस बड़े खेप को कहां और किसके भेजा जाना था, इसमें कितने लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है। पकड़े गए ड्रग्स के जखीरे पर ‘Produce Of Pakistan’ लिखा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *