केवटी :- मामला गुरुवार रात केवटी ओपी क्षेत्र बरबीघा-सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केवटी के पास शराब पीकर बाइक चला रहा युवक पुलिस के वाहन को देख अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे युवक घायल हो गया। युवक की पहचान बरबीघा शहर के सकलदेव नगर मोहल्ला निवासी 36 वर्षीय चंदन कुमार मिस्त्री के रूप में की गई है। जिसके बाद पुलिस युवक को बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीधा ले गई। जहां से उसे पवापुरी रेफर कर दिया गया।
केवटी ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि युवक गुरुवार की रात सरमेरा से घर लौट रहा था। युवक की दुर्घटनाग्रस्त बाइक और थैले में रखे फर्नीचर बनाने के औजारों को जब्त कर लिया गया है। रात्रि गश्ती में निकली केवटी ओपी पुलिस का वाहन बरबीघा की तरफ जा रहा था, जिसे देखकर उसे पकड़े जाने का भय हुआ और उसने बाइक से संतुलन खो दिया। जिसके कारण घटना घटी।ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक को पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के लगभग दस घंटे बीत जाने के बाद भी होश नहीं आया है। युवक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी।