---Advertisement---

बीसीजी का टीका देने में एएनएम की लापरवाही से नवजात की हालत बिगड़ी, निजी अस्पताल में भर्ती

On: October 3, 2024 6:50 AM
---Advertisement---

किशन श्याम विमल

भवनाथपुर (गढ़वा) :– सीएचसी भवनाथपुर के अंतर्गत संचालित कोनमंडरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत एएनएम अंचला कुमारी द्वारा प्रसव कराने के एवज बतौर रिश्वत लेने तथा नवजात को इंजेक्शन देने में लापरवाही के कारण एक नवजात बच्ची की जान पर आफत आ जाने का मामला उजागर हुआ है।

मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत चपरी गांव का है,जहां चपरी निवासी लालो साह ने अपनी पुत्री सोनी देवी की सुरक्षित प्रसव कराने हेतु मुसकैनी पहाड़ी के समीप संचालित हो रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बीते 9 सितंबर को भर्ती कराया था,जहां पर उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था।

प्रसव कराने के एवज में एएनएम अंचला कुमारी ने बतौर रिश्वत के तौर पर 700 रुपये की मांग की। जिसपर लाभुक ने किसी दूसरे से कर्ज पर लेकर एएनएम को सहिया नीलम देवी के माध्यम से दिलवाया। इसके बाद गांव में ही बीते 19 सितंबर को टीकाकरण के दौरान एएनएम अंचला कुमारी ने उक्त नवजात बच्ची को बीसीजी का टीका बाएं की जगह दाएं हाथ में लगा दिया,जिससे कुछ घंटे बाद ही उक्त नवजात की हालत बिगड़ने लगी।

एएनएम पर रिश्वत और लापरवाही का आरोप

मामले को लेकर नवजात बच्ची की नानी रीता देवी ने रोते हुए बताई कि बीते 19 सितंबर के मेरी नतिनी को बीसीजी का टीका दिए जाने के बाद उसकी दाहिना हांथ में सूजन होने के कारण घाव बन गया है,जिससे बच्ची दर्द से तड़पने लगी,तब हमलोग किसी अनहोनी की आशंका से उसे गढ़वा इलाज कराने ले गए,जहां पर एक निजी क्लीनिक में ईलाज करा रही हूं। उसने बताया कि मेरे पति गांव घर मे ही मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं,जबकि दामाद बाहर मजदूरी करने के लिए गए हुए हैं। इसी दरम्यान बच्ची की तबियत खराब हो गई,पैसा का जुगाड़ नहीं होने पर हमने छोटी बेटी की शादी करने के लिए रखे जमीन को गिरवी रखकर इलाज करा रही हूँ।

उसने बताया कि अब तक मेरी नतिनी के ईलाज में 20 – 25 हजार रुपए खर्च हो चुकी है। डॉक्टर बोले हैं,अभी और इलाज में पैसा लगेगा।  उसने यह भी बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के नाम पर संस्थान में कार्यरत एएनएम अंचला कुमारी मुझसे सात सौ रुपए की मांग किया,इसके बाद कर्ज लेकर हमने 500 रुपये अपने गांव के ही स्वास्थ्य सहिया नीलम देवी के माध्यम से उक्त एएनएम को नगद पांच सौ रुपए दी, साथ ही शेष राशि बाद में देने की बात कही है। उसने कहा कि पूरा पैसा नहीं देने के कारण से डिलेवरी के बाद मिलने वाला पेपर भी अब तक नहीं दिए हैं।

इस संबंध में सहिया नीलम देवी ने पैसा लेने से इंकार करते हुए कहा कि लाभुक को डिलेवरी के बाद मिलने वाला कागज नहीं मिला है।

गलती से बाएं की जगह दाहिने हाथ में टिका लग गया

इस संबंध में एएनएम अंचला कुमारी ने सहिया के माध्यम से 500 रुपये लेने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि लाभुक ने 29 सितंबर को घटना की जानकारी हमें दी है। उन्होंने स्वीकारा की बाएं की जगह दाहिने हांथ में टीका गलती वश लग गया है।

आवेदन मिलने पर एएनएम पर होगी कारवाई: प्रभारी

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि बीसीजी का टीका बाएं हांथ में लगना चाहिए। उन्होंने कहा कभी कभी किसी बच्चे में इंफेक्शन हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर प्रसव के नाम पर एएनएम ने पैसे ली है,तो ये गलत है,लाभुक अगर लिखित शिकायत करेगी,तो दोषी पर कारवाई करेंगे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं