बीसीजी का टीका देने में एएनएम की लापरवाही से नवजात की हालत बिगड़ी, निजी अस्पताल में भर्ती

ख़बर को शेयर करें।

किशन श्याम विमल

भवनाथपुर (गढ़वा) :– सीएचसी भवनाथपुर के अंतर्गत संचालित कोनमंडरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत एएनएम अंचला कुमारी द्वारा प्रसव कराने के एवज बतौर रिश्वत लेने तथा नवजात को इंजेक्शन देने में लापरवाही के कारण एक नवजात बच्ची की जान पर आफत आ जाने का मामला उजागर हुआ है।

मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत चपरी गांव का है,जहां चपरी निवासी लालो साह ने अपनी पुत्री सोनी देवी की सुरक्षित प्रसव कराने हेतु मुसकैनी पहाड़ी के समीप संचालित हो रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बीते 9 सितंबर को भर्ती कराया था,जहां पर उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था।

प्रसव कराने के एवज में एएनएम अंचला कुमारी ने बतौर रिश्वत के तौर पर 700 रुपये की मांग की। जिसपर लाभुक ने किसी दूसरे से कर्ज पर लेकर एएनएम को सहिया नीलम देवी के माध्यम से दिलवाया। इसके बाद गांव में ही बीते 19 सितंबर को टीकाकरण के दौरान एएनएम अंचला कुमारी ने उक्त नवजात बच्ची को बीसीजी का टीका बाएं की जगह दाएं हाथ में लगा दिया,जिससे कुछ घंटे बाद ही उक्त नवजात की हालत बिगड़ने लगी।

एएनएम पर रिश्वत और लापरवाही का आरोप

मामले को लेकर नवजात बच्ची की नानी रीता देवी ने रोते हुए बताई कि बीते 19 सितंबर के मेरी नतिनी को बीसीजी का टीका दिए जाने के बाद उसकी दाहिना हांथ में सूजन होने के कारण घाव बन गया है,जिससे बच्ची दर्द से तड़पने लगी,तब हमलोग किसी अनहोनी की आशंका से उसे गढ़वा इलाज कराने ले गए,जहां पर एक निजी क्लीनिक में ईलाज करा रही हूं। उसने बताया कि मेरे पति गांव घर मे ही मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं,जबकि दामाद बाहर मजदूरी करने के लिए गए हुए हैं। इसी दरम्यान बच्ची की तबियत खराब हो गई,पैसा का जुगाड़ नहीं होने पर हमने छोटी बेटी की शादी करने के लिए रखे जमीन को गिरवी रखकर इलाज करा रही हूँ।

उसने बताया कि अब तक मेरी नतिनी के ईलाज में 20 – 25 हजार रुपए खर्च हो चुकी है। डॉक्टर बोले हैं,अभी और इलाज में पैसा लगेगा।  उसने यह भी बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के नाम पर संस्थान में कार्यरत एएनएम अंचला कुमारी मुझसे सात सौ रुपए की मांग किया,इसके बाद कर्ज लेकर हमने 500 रुपये अपने गांव के ही स्वास्थ्य सहिया नीलम देवी के माध्यम से उक्त एएनएम को नगद पांच सौ रुपए दी, साथ ही शेष राशि बाद में देने की बात कही है। उसने कहा कि पूरा पैसा नहीं देने के कारण से डिलेवरी के बाद मिलने वाला पेपर भी अब तक नहीं दिए हैं।

इस संबंध में सहिया नीलम देवी ने पैसा लेने से इंकार करते हुए कहा कि लाभुक को डिलेवरी के बाद मिलने वाला कागज नहीं मिला है।

गलती से बाएं की जगह दाहिने हाथ में टिका लग गया

इस संबंध में एएनएम अंचला कुमारी ने सहिया के माध्यम से 500 रुपये लेने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि लाभुक ने 29 सितंबर को घटना की जानकारी हमें दी है। उन्होंने स्वीकारा की बाएं की जगह दाहिने हांथ में टीका गलती वश लग गया है।

आवेदन मिलने पर एएनएम पर होगी कारवाई: प्रभारी

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि बीसीजी का टीका बाएं हांथ में लगना चाहिए। उन्होंने कहा कभी कभी किसी बच्चे में इंफेक्शन हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर प्रसव के नाम पर एएनएम ने पैसे ली है,तो ये गलत है,लाभुक अगर लिखित शिकायत करेगी,तो दोषी पर कारवाई करेंगे।

Video thumbnail
मझिआंव नगर पंचायत में बकाया होल्डिंग टैक्स वाले 15 लोगों का खाता फ्रिज
01:27
Video thumbnail
251 नहीं, अब और भी बेटियों की डोली सजेगी – सामूहिक विवाह की तैयारी अंतिम चरण में
02:05
Video thumbnail
रांची की प्रसिद्ध IVF स्पेशलिस्ट डॉ कृति प्रसाद अब गढ़वा में करेगी लोगों की बेहतर इलाज
02:38
Video thumbnail
251 जोड़ों के सामूहिक विवाह का साक्षी बनेगा गढ़वा, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
05:26
Video thumbnail
भिक्षाटन यात्रा से गूंजा कोरवाडीह, जनसहयोग से सजेगा 251 कन्याओं का गृहस्थ जीवन
08:43
Video thumbnail
वोटिंग पूर्व 'AAP' को बड़ा झटका,दिल्ली सीएम आतिशी का पीए 15 लाख के साथ पकड़ाया,केजरीवाल के खिलाफ FIR
00:52
Video thumbnail
शहीद नीलांबर-पीतांबर टूर्नामेंट में भवनाथपुर विजेता, विकास माली ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
02:35
Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles