ख़बर को शेयर करें।

सूरज वर्मा

केतार (गढ़वा):– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का शुभारंभ तो हुआ। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए मईयां को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि योजना का लाभ लेने के लिए शिविर लगाकर लाभुकों का निबंधन किया गया। वही इस योजना को लेकर सभी केंद्रों में भरी भीड़ देखी जा रही है लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण लाभुकों के निबंधन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। काफी इंतजार करने के बावजूद सैकड़ो मईयां निबंधन कराए बैगर लौट रहे है। उससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। बता दे कि पिछले चार दिनों से अपने अपने पंचायत में फॉर्म भरवाने के लिए महिलाओं की उमड़ रही भीड़ को यह कहकर वापस भेजा जा रहा है कि सर्वर डाउन रहने के कारण फॉर्म अपलोड नहीं हो पाएगा।