गढ़वा :- बरडीहा प्रखंड के बरडीहा गांव के सिकीयाही टोला के स्थानीय ग्रामीणों ने पहाड़ की खुदाई एवं ब्लास्ट के कारण जानमाल की खतरा होने की संभावना के संबंध में बरडीहा बिडियो को लिखित आवेदन सौंपा है।
दिए गए आवेदन में बताया गया है कि बरडीहा के वार्ड नंबर 1 में सिकीयाही टोला में पहाड़ लीज कराकर पत्थर निकालने के लिए टोल ब्लास्टिंग का प्रयोग किया जा रहा है। पहाड़ को मजदूरों के द्वारा हथौड़े से तोड़ा जाना था उसे बारूद से तोड़ा जा रहा है लगभग 40 फीट टोल करके उसमें खतरनाक बारूद डाला जाता है। जिससे पत्थरों के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं और खतरनाक बारूद के प्रभाव से बड़े-बड़े पत्थर आसपास बसे हमारे घरों तक आती है। कई बार घर के बच्चे एवं पशु भी बाल बाल बचें हैं। मना करने पर लीज के मालिक मंटू सिंह इस बात पर कोई नहीं ध्यान देते हैं बल्कि हम सभी को घर से बाहर निकाल कर एवं पशुओं को लेकर दूर चले जाने की बात कहते हैं और हम लोगों को अपने जानमाल की सुरक्षा हेतु जाना पड़ता है।
महोदय पहाड़ की खुदाई इतनी गहरी हो चुकी है कि अलग बगल के कुआं और चापाकल की जल स्तर नीचे चला गया है जिससे हम सभी किसानों की जीवन पर बुरा असर दिख रहा है। खुदाई में जमा पानी के वजह से विगत 6 अक्टूबर 2019 को स्वर्गीय सागर यादव के पुत्र अखिलेश यादव का डूबकर मौत हो चुका था और अभी भी खुदाई जारी है ।
आवेदन सौंपते वक्त मौके पर सुधीर पाल, राजू यादव, ओम प्रकाश यादव, विश्वनाथ यादव उदय पासवान, नंदू प्रजापति इनके साथ कई लोग ने बताया है।