गढ़वा :- मझिआंव ब्लॉक रोड में पेट्रोल पंप के समीप कुछ घरों में पिछले 13 दिनों से बिजली की स्थिति यह है कि हर सेकंड वोल्टेज 150 से 250 के बीच फ्लैक्चुएट कर रहा है। सारे उपकरण खराब हो रहे हैं। बीते शुक्रवार को एक उपभोगता के द्वारा बिजली विभाग के जेईई को इस समस्या की जानकारी दी गई। तो उनका कहना था कि ग्रिड में जा कर शिकायत करें।
जिसके बिजली ग्रीड में जा कर इसे ठीक कराने को कहा गया। परंतु आश्वासन के बाद अभी तक इसे ठीक नही किया गया है। जिसके वजह से गरीब जनता के तमाम इलेक्ट्रोनिक उपकरण खराब हो रहे हैं। अधिकारियों से अनुरोध है कि कृपया मामले को संज्ञान में लें।