गढ़वा :- झारखंड के गढ़वा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां आरोपियों ने मासूम बच्चे के शरीर को जलाकर उसकी दोनों आंखें निकाल ली और जीभ काट कर, दांत तोड़ कर उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव का है। जानकारी के मुताबिक 7 साल का मासूम बच्चा पिछले 2 दिनों से लापता था। परिजन बेटे की खोज लगातार कर रहे थे। इस दौरान बीते गुरुवार को गांव के ही एक निर्माणाधीन शौचालय के गड्ढे में मासूम बच्चे का शव दिखा। आशंका जताई जा रही थी कि दरिंदों ने मासूम के शरीर को जलाकर उसकी दोनों आंखें निकाल ली। इतना ही नहीं, मासूम की जीभ काट डाली और दांत तोड़ कर उसकी लाश को गड्ढे में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक बच्चे का हत्यारा कोई जानने वाला ही हो सकता है। हालांकि बच्चे के पिता ने बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं, परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।