---Advertisement---

दुमका: मिट्टी के ढेर में दबकर दो बच्चों की मौत

On: October 12, 2024 1:25 PM
---Advertisement---

दुमका: जिले के जोगिया मोड़ पर शनिवार को खेलते समय मिट्टी के ढेर के नीचे दब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद सोइफ (आयु 10-12 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मृतक रिश्ते में भाई थे।

दुर्घटना दुमका-देवघर मार्ग पर एक ओवरब्रिज के निर्माण स्थल के पास हुई, जहां मिट्टी के ढेर पर कुछ बच्चे बैठकर खेल रहे थे, तभी मिट्टी का ढेर भरभराकर ढह गया और दो बच्चे उसमें दब गये। स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बाद में शवों को निकालने के लिए मिट्टी हटाने वाले उपकरण का इस्तेमाल किया गया। बच्चों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिवार और पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now