जमशेदपुर :दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के शहरी क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियों की बैठक सेंट्रल जोन ए एवं सेंट्रल जोन बी की बैठक संपन्न हुई।सेंट्रल जोन एक की बैठक श्री श्री क्षेत्रीय दुर्गा पूजा समिति ,आदर्श नगर बागुन नगर में संपन्न हुई।बैठक का आरंभ जोनल सचिव ओम्यो ओझा जी के द्वारा मां दुर्गा की स्तुति से किया गया।बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष अशोक सिंहा के द्वारा संचालन रवि भुईयां एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक सांमता के द्वारा संपन्न हुआ।
बैठक में कुल 36 दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया जिन्होंने बारी-बारी से अपनी समस्या केंद्रीय समिति के पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अवगत कराया।
जिसमें मुख्य रूप से समितियों के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा के दरमियान ट्रैफिक समस्या पर जोर दिया, ज्ञात हो की गोलमुरी एवं सिद्घोड़ा थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा के क्षेत्र में काफी श्रद्धालुओं का आगमन होता है एवं प्रशासन इस क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक की व्यवस्था करें।समितियों ने विभिन्न पूजा समितियो से आग्रह किया कि वे तोरण द्वार को मुख्य सड़क पर ना बनाएं तोरन द्वारा की चौड़ाई कम होने के कारण ट्रैफिक की समस्याएं उत्पन्न होती है
राजस्थान फूड प्लाजा दुर्गा पूजा समिति ने अपने प्रांगण में चार दिवारी के मरमती करण के कार्य को करवाने का आग्रह किया
सर्कस मैदान दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा प्रांगण में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को संज्ञान में दिया
गाढावासा दुर्गा पूजा समिति ने डस्टबिन की मांग की
अधिक संख्या में समितियों ने सलैग आपूर्ति एवं पेड़ों की छटाई के लिए आवेदन दियासेंट्रल जोंन बी
बैठक बंगाल क्लब पूजा समिति के प्रांगण में संपन्न हुआ
बैठक की अध्यक्षता देवाशीष नाहा संचालन शंभू मुखी एवं धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र के द्वारा संपन्न हुआ बैठक में मुख्य रूप से 32 दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी सम्मिलित हुए
बैठक में समितियों ने जिला प्रशासन से पूजा के दरमियान बेहतर पुलिसिंग के लिए सहयोग मांगा
साकची में नवमी के दिन फुटपाथ विक्रेताओं के द्वारा पूरे साकची बाजार में अवैध जमावड़ा कर दिया जाता है जिससे विजयादशमी के दिन मूर्ति के प्रोसेशन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है समिति ने आग्रह किया की पूजा के दरमियान उनके पूजा के मार्ग को बरसों से बाधित करने का जो प्रयास किया जाता है उसे पर पहले से ही अंकुश लगाया जाए
पांडे घाट में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए एवं घाट पर बेहतर लाइट एवं क्रेन की व्यवस्था की जाए
विभिन्न स्थलों पर खराब हाई मास्क लाइट को अभिलंब ठीक कराया जाए
जे एन ए सी के द्वारा जो पानी की टैंकर की सप्लाई पूजा के दरमियान भोग बनाने हेतु की जाती है उसमें वृद्धि की जाए
पुलिस लाइन के बगल में ईस्ट बंगाल कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति ने आग्रह किया की पुलिस लाइन के नाले का पानी उनके पूजा स्थल में रिसता है जिसे समय रहते दुरुस्त किया जाए
एग्रिको पूजा समिति ने ट्रांसपोर्ट मैदान में पूजा के दरमियान पार्किंग की व्यवस्था करवाने की मांग की
केंद्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने पूजा की तैयारी के बारे में समितियों को अवगत कराया जुस्को के द्वारा सड़क मरूमती करण का कार्य प्रारंभ हो चुका है मंगलवार से सभी स्थलों पर सलैग की आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी विभिन्न क्षेत्र में जुस्को के द्वारा ट्रीमिंग का कार्य भी प्रारंभ किया गया है बहुत जल्द सभी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त के साथ भी बैठक संपन्न होने वाली है एवं पूजा के पहले इनका निदान आवश्यक रूप से किया जाएगा पूजा समितियों से आग्रह किया गया कि हम लोग इस वर्ष नशा मुक्त शोभायात्रा निकलने का प्रयास करेंगे एवं ससमय में शोभायात्रा को संपन्न भी करेंगे पूजा हमारी सनातन के परंपरा के अनुरूप संपन्न हो शुद्ध सात्विक तरीके से वर्षों से जिस प्रकार हम इसका निर्वहन करते आ रहे हैं इस बार और भी भव्य एवं धैर्य पूर्वक पूजा को संपन्न कराएंगेबैठक में संरक्षक बृजभूषण सिंह रामबाबू सिंह गोलमुरी थाना प्रभारी, सिदगोडा थाना प्रभारी,साकची थाना प्रभारी गोलमुरी यातायात प्रभारी, सामंतों कुमार,नंद जी सिंह सोबीक ओझा, अतुल प्रभात, मिठु चक्रवर्ती, सुनील देवुका, पार्थों सेन,मुख्य रूप से मौजूद थेभवदीय
आशुतोष सिंह
महासचिव जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति
जमशेदपुर:शहरी क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियां की बैठक, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

