---Advertisement---

बिशुनपुरा थाना में दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

On: September 20, 2025 5:15 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन


बिशुनपुरा (गढ़वा): शारदीय नवरात्र (दुर्गा पूजा), दीपावली एवं छठ महापर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार, 20 सितंबर को बिशुनपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी खगेश कुमार ने की। मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह, जेएसआई मिन्तुल्लाह खान, प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह एवं जिला परिषद सदस्य शंभू चंद्रवंशी उपस्थित रहे।

बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य लोग, पंचायत प्रतिनिधि एवं सभी पाँच पंचायतों के दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए।

थाना प्रभारी राहुल सिंह ने स्पष्ट किया कि नवरात्र के दौरान प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करेगा। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। डीजे और अश्लील गीत बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कोर्ट के आदेश और सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्य होगा, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अंचलाधिकारी खगेश कुमार ने समिति के पदाधिकारियों से कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान आपसी सहयोग से करें। प्रशासन हर परिस्थिति में लोगों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा और नई जगह पर मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अश्लील पोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

इस मौके पर प्रमुख दीपा कुमारी ने लोगों से भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की।

बैठक में उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, पतिहारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, समाजसेवी बलराम पासवान, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राधेश्याम पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, ललन प्रसाद गुप्ता, शिक्षक अशोक कुमार मेहता, छोटू चंद्रवंशी, विकास शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now