जमशेदपुर: शहर में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में देवी दर्शन और मेला घूमने आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो। अक्सर शिकायतें मिलती रहती है कि पंडालों और उसके आसपास के रास्तों में छेड़खानी होती रहती है। जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होती है। इस बार पुलिस के द्वारा मनचलों पर नजर रखने के लिए ऐसा उपाय करने का दावा किया जा रहा है कि मनचले सीधे जेल जाएंगे।
दुर्गा पूजा के रंग में भंग फैलाने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारी कर रखी है।दुर्गा पूजा को लेकर मनचलों पर विशेष जिला पुलिस निगरानी रहेगी, पूजा का माहौल बिगाड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई करेगी, पूजा में घूमने आए महिलाओं से छेड़खानी या छिनतई करने वाले मनचलों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी।
सिटी एसपी के मुताबिक शहर में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है, लोग इसे शांतिपूर्वक अपने पूरे परिवार के साथ मनाते है, मगर इसके बीच मनचलो द्वारा लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जाता है। इस बार इन लोगों से निपटने के लिए जिला पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है, पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ शहर के तमाम चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, किसी भी लोगों को कोई परेशानी हुई तो उन मनचलों को अपना त्योहार जेल में गुजारना होगा, पूजा के दौरान सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।











