---Advertisement---

रांची: लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मां-बेटी को पीट-पीटकर किया घायल, इलाज के दौरान महिला की मौत

On: March 12, 2025 6:50 AM
---Advertisement---

रांची: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू साके टोली स्थित घर में लूटपाट के दौरान अपराधियों के द्वारा मारपीट में घायल 58 वर्षीय रेणुका सिन्हा का इलाज़ के क्रम में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वह सेवानिवृत्त प्रभात कुमार सिन्हा की पत्नी थी। वहीं मारपीट में घायल मृतिका की बेटी का इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी की रात रेणुका सिन्हा अपनी 26 वर्षीय बेटी के साथ सो रही थी। रात में तीन की संख्या में आएं अपराधी ताला तोड़कर उनके घर में घुस गए। तीनों ने घर में रखें गहने एवं मोबाइल लूट लिया। महिला एवं उनकी बेटी ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर मौ बेटी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रिम्स में भर्ती कराया। परिजन बेहतर इलाज के लिए राज अस्पताल ले गए। जहां इलाज़ के क्रम में महिला की मौत हो गई। मामले में बेटी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now