ख़बर को शेयर करें।

घायल विकास कदमा थाना पहुंचे उसके बाद एमजीएम में इलाज करा रहे हैं इलाज

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह आज बॉलीवुड की गायिका देवी और अपने समर्थकों के साथ कदमा बाजार में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. इसी दौरान कदमा के उलियान मोड में मंदिर में पूजा अर्चना विकास सिंह कर रहे थे.

तब मौके मौजूद स्थानीय लोगों ने विकास सिंह का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में नारा लगाते हुए चुनाव लड़ने का कारण पूछा तो विकास सिंह ने माइक में बताया कि बन्ना गुप्ता लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं अपने बेटे से रोड का उद्घाटन और शिलान्यास करवा रहे हैं।भारत का लोकतंत्र बन्ना गुप्ता के कारण खतरे में है बाबा भीमराव अंबेडकर अगर जीवित रहते तो बन्ना गुप्ता के परिवारवाद को देखकर उन्हें पीड़ा होती ।

परिवारवाद और परिवर्तन के लिए ही विकास सिंह ने कहा कि वें चुनाव लड़ रहे हैं जब विकास सिंह का भाषण चल रहा था उतने में ही बन्ना गुप्ता के घर से निकल कर दस से पंद्रह की संख्या में लड़कों ने भद्दी भद्दी गालियां दिए कहा देखो देखो चोर आया विकास सिंह चोर आया । मां बहन की गालियां दिया उनके प्रचार गाड़ी का सारा साउंड सिस्टम तोड़ दिया उनके माइक ऑपरेटर को मारा । उक्त आरोप निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने लगाया है।

विकास सिंह ने कदमा थाने में मामले की लिखित जानकारी दिया हैं कदमा थाना में ही उनके दाम खुलने लगा और छाती में दर्द तेज हो गई और वह सीधे इंजरी लेकर इलाज कराने एमजीएम अस्पताल चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *