---Advertisement---

चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, 7 घायल; एक की हालत गंभीर

On: October 4, 2025 1:21 PM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार की देर शाम पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में अचानक हिंसा भड़क उठी। हरिजन बस्ती से निकल रहे जुलूस पर करीब 15 युवकों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सात युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों की पहचान ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल रिक्की मुखी को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना चक्रधरपुर थाना से कुछ ही दूरी पर घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस जैसे ही थाना क्षेत्र के पास पहुंचा, तभी एक समूह ने अचानक सातों युवकों को घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर भगदड़ मच गई। जुलूस में शामिल लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। पूरे इलाके में तनाव फैलने के बाद एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायलों ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी कीमत पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल हरिजन बस्ती और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोगों में गुस्सा और डर दोनों देखा जा रहा है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और घायलों के इलाज की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now