हजारीबाग :- सिलवार जग्गनाथ मंदिर पहाड़ी पर हुए बज्रपात में मंदिर के पुजारी के बेटे सहित दो की मौत, करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताते चले की सिलवार जग्गनाथ मंदिर में रथ यात्रा को लेकर मेले का आयोजन होता रहा है जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु इस रथ यात्रा में शामिल होते हैं।
इसी बीच दोपहर बाद मंदिर प्रांगण के बगल में स्थित पेड़ पर बज्रपात हो गया जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। बज्रपात होते ही चारो तरफ अफरा -तफरी का माहौल हो गया तथा लोग अपनी जान बचाने इधर उधर भागने लगे। इस भागदौड़ में भी लोगों को चोटें आई तथा कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडीकल कालेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया है। बताया जा रहा है की इस घटना में कई लोग बज्रपात की चपेट में आने से झुलस गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक दो लोगों के मौत होने की पुष्टि हो चुकी है।